जिला मुख्यालय से जेई दरबार तक चक्कर काट रहे लोग
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय चंदिया के वार्ड नंबर 3 मे बांका रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर विगत करीब एक महीने से जला हुआ है, जिससे किसानो की सिचाई से लेकर बच्चों की पढ़ाई आदि सभी काम ठप्प पड़ गये हैं। स्थानीय स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि उनके द्वारा नियमित रूप से बिजली के बिल भी जमा किये जा रहे हैं, इसके बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। बताया गया है कि इस समस्या के निदान के लिये लोग जिला मुख्यालय से जेई साहब दरबार तक चक्कर काटते-काटते थक गये हैं पर कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। यह स्थिति जब चंदिया के शहरी क्षेत्र की है तो ग्रामीण अंचलों मे हालात कैसे होंगे, इसका अनुमान सहजता से लगाया जा सकता है।
उमरिया:एक मांह से जला ट्रांसफार्मर
Advertisements
Advertisements