उमरिया। सम्पूर्ण प्रदेश में एक मई तक विश्व मलेरिया दिवस एवं सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसमें कोरोना संक्रमण से बचने की सावधानियों की जानकारी देने के साथ-साथ मच्छर व मलेरिया और डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी भी घर-घर दी जायेगी। इसके लिये प्रशिक्षण भी स्वास्थ्य अमले को दिया गया है। सप्ताह के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर प्रदर्शनियाँ भी आयोजित की जायेंगीं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पंजीकृत गर्भवती व धात्री महिलाओं को निशुल्क सेनेटाइजर का वितरण, कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियां और डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई है। सीएमएचओ डॉ. मेहरा के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिये भी घर-घर भ्रमण कर विशेष अभियान सप्ताह के तहत चलाया जायेगा। अभियान के तहत लोगों को यह जानकारी दी जायेगी कि घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी के बर्तनों को हमेशा ढंक कर रखें। घरों की छतों पर कबाड़ा इकटृठान होने दें और कूलर आदि की सफाई नियमितरूप से करते रहें।
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण का कार्यक्रम स्थगित
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि राज्य टीकाकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि १ मई से १८ वर्ष से अधिक उम्र वालो का टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आगामी कार्यक्रम की पृृथक से सूचना दी जाएगी।
एक मई तक चलेगा मलेरिया नियंत्रण अभियान
Advertisements
Advertisements