उमरिया। जिले मे एक कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज हुआ जबकि एक नया मामला सामने आया है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह तथा प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि विगत दिनो चंदिया थाने मे पदस्थ पुलिसकर्मी को आज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी के सांथ विगत दिनो चपहा कालोनी मे पाये गये संक्रमितों की संपर्क सूची के आधार पर जांच के लिये भेजा गया महिला का सेम्पल पॉजिटिव आया है। उक्त महिला को तत्काल कोविड केयर सेंटर मे आईसोलेटेड कर दिया गया है। इस तरह जिले मे एक्टिव केस की संख्या अभी भी यथावत 10 बनी हुई है।
एक नया आया, एक डिस्चार्ज हुआ कोरोना संक्रमित
Advertisements
Advertisements