एक दिन मे सुधारे 33 हेण्डपंप
बांधवभूमि, उमरिया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा जिले मे लगातार पेयजल समस्या का निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे विभाग द्वारा गत दिवस महज एक दिन मे विकासखण्ड करकेली के ग्राम भरौला, धनवाही, भरौली, कुदरा, डोगरगांव, सिल्परी, निगहरी, हिरौली, हर्रवाह, विकासखण्ड मानपुर के ग्राम महरोई, अमरपुर, टिकुरी, उमरिया, करौंदिया, कसेरू, झाल तथा विकासखण्ड पाली के ग्राम चंदनिया, पहाडिय़ा, देवगवां, बकेली,जमुड़ी और बंधवाखुर्द मे 33 नग हेण्डपम्पों का मरम्मत कर उन्हे चालू किया गया है।