कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में आज मेडिकल कॉलेज शहडोल के सभागार में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के संबंध में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की सभी तैयारियां पूर्ण करें और जो आवश्यकता हो उसकी सूची भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में डिस्पोजल बेडसीट, जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,वाशिंग मशीन,बेड शीट एवं मानव संसाधनों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर एवं वार्ड ब्याय तथा सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कंप्यूटर ऑपरेटर, आयुष चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स रेडियोग्राफर एवं वार्ड ब्याय मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
एक दिन में 193 सैंपल पॉजिटिव, 790 मरीज एक्टिव
शहडोल / सोनू खान। जिले में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है। कोरोना के मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले 648 सैंपल टेस्ट किए गए तथा 437 सेंपल निगेटिव तथा 193 सैंपल पॉजिटिव तथा 18 सैंपल रिपीट एवं रिजेक्ट किए गए। आज तक 89266 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 4188 पॉजिटिव केस मिले है। आज 37 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 3364 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। अभी तक 790 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज एक्टिव है, जिसमें 129 मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 661 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।
मेडिकल कॉलेज में 5 सौ बेड की सभी तैयारियां पूर्ण करें
माइक्रो कंटेटमेंट क्षेत्र बनाएं
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देषित किया कि, जिन क्षेत्रो में पाॅजटिव केस अधिक है वहां माइक्रो कंटेटमेंट क्षेत्र भी बनाना सुनिश्चित करें तथा प्रबंधक ई दक्ष केंद्र को भी निर्देशित किया कि कम से कम 02 कंप्यूटर ऑपरेटर मेडिकल कॉलेज में भिजवाए, जिससे पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए।
बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज का समय-समय पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारिेयो के साथ निरीक्षण कर गुणांत्मक सुधार लाना भी सुनिश्चित करें। इसके लिए समय-समय पर एसडीएम सोहागपुर शेर सिंह मीणा तथा एसडीएम जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा की भी सेवाएं ले। कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज को कहा कि अन्य आवश्यकताएं की आवष्यकता है उन्हें सूचीबद्व कर नस्ती के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने डीन मेडिकल काॅलेज को कहा कि नगर पालिका अधिकारी शहडोल से सम्पर्क कर मेडिकल काॅलेज को समय -समय पर सेनेटाइज कराएं साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी भी साफ-सफाई के लिए भी लें।
Advertisements
Advertisements