एक टन गांजे सहित दो लोग गिरफ्तार


एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन मे शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता

शहडोल। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल के निर्देशन मे चार थानों की पुलिस ने एक टन गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फ ायदा उठाकर 5 आरोपी भागने मे भी सफ ल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे आरोपियों की पतासाजी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संबलपुर से गांजे की खेप लेकर निकले थे। अमलाई, बुढ़ार, धनपुरी सहित सोहागपुर थानों की पुलिस ने 18 घंटे तक लगभग 200 किलोमीटर तक गांजा तस्करों का पीछा कर आरोपियों के कब्जे से 1000 किलो टन गांजा, 2 कार, टाटा 407 वाहन, 5 मोबाइल फ ोन और 3 लाख 13 हजार रुपए नगद बरामद किए गये हैं। जब्तशुदा गांजे की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है। इस तरह पुलिस ने कुल 1 करोड़ 89 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।
फरार आरोपियों पर दस हजार इनाम
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले मे बुढार निवासी रोहित व अनूपपुर निवासी दीपू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दीपक सिंह उर्फ दीपू निवासी बदरा जिला अनूपपुर, रोहित शर्मा निवासी बुढ़ार जिला शहडोल, दीपू वर्मा बुढार जिला शहडोल, लाला पटहा निवासी अनूपपुर और झिंगालाल निवासी गौरेला छत्तीसगढ़ फरार है। फ रार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने दस-दस का रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इनका रहा विशेष योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी धनपुरी रत्नाम्बर शुक्ला, अमलाई थाना मे पदस्थ एसआई विकास सिंह, थाना प्रभारी सोहागपुर सुदीप सोनी, उमाशंकर चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक हरि, भारत, आरक्षक नरेश, गजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *