एक जिला-एक उत्पाद के चयन संबंधी बैठक संपन्न
उमरिया। राज्य शासन के एक जिला एक उत्पाद के चयन के निर्देश पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि डोलोमाईट पत्थर जिले मे उपलब्ध है। जिससे वालपुट्टी प्लांट की पर्याप्त संभावनाएं है। इस हेतु उन्हें प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर जिले के व्यवसायियों को उद्योग लगाने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। ग्राम धनवाही में निजी पावर प्लांट स्थापना के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त करने ंके निर्देश दिए गए। बैठक में पोहा मिल, मुरमुरा मिल तथा मैदा मिल की संभावनाओं का पता लगाकर उद्योग स्थापित करनें , चिरायता का प्रचूर मात्रा में उत्पादन को देखते हुए चिरायता आधारित प्रोसेसिंग प्लांट लगानें तथा पपीता एवं टमाटर के प्रचूर उत्पादन को देखते हुए टमाटर की खेती को प्रोत्साहित कर प्रोसेसिंग प्लांट लगानें को प्रोत्साहित करनें का निर्णय लिया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला, कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया के वैज्ञानिक तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी, प्रगति शील कृषक, व्यापारी उपस्थित रहे।