एक घंटा बाधित रहा रेलमार्ग
रूपोंद रेल्वे स्टेशन के पास फाटक के बीच फंसा ट्रक
उमरिया। बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के रूपोंद स्टेशन के पास रविवार को एक ट्रक के फाटक से टकराने के कारण ट्रेनो की आवाजाही करीब एक घंटे तक बाधित रही। इस संबंध मे जानकारी देते हुए रेलवे सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे रूपोंद के समीप सीमेंट फैक्ट्री से आ रहा एक ट्रक लाईन पार करते समय फाटक से जा टकराया। ट्रक लाईन के बीचो-बीच खड़ा हो जाने के कारण ट्रेनो का आवागमन करीब एक घंटे ठप्प रहा। स्टेशन प्रबंधन की कोशिशों के बाद अंतत: ट्रक को हटवा दिया गया। इस दौरान अंबिकापुर-जबलपुर सहित कई माल गाडिय़ां रूकी रहीं।