एक और बाघिन की मौत
बांधवगढ़ के बड़वार बीट मे मिला शव, आपसी भिड़ंत का अनुमान
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे एक और वयस्क बाघिन की मौत हो गई है। मृत बाघिन की आयु करीब 8 वर्ष बताई गई है। जिसका शव विगत दिवस टाईगर रिजर्व अंतर्गत धमोखर रेंज के बड़वार गांव मे पाया गया। गश्ती दल की सूचना पर उप वन मंडल एवं परिक्षेत्र अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा बाघिन का शव सुरक्षित करवाया तथा आसपास प्रमाणों की खोज शुरू की गई। नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक ने बताया कि घटना स्थल पर पर बाघ के पद चिन्ह देखे गए हैं, जिनमें नाखून के निशान भी स्पष्ट थे। इस दौरान स्निफर डॉग से क्षेत्र का परीक्षण कराया गया। शव से कुछ दूर पर एक वयस्क नर बाघ के पदचिन्ह देखे गए। सांथ ही लगभग 300 मीटर दूर एक मवेशी का लगभग खाया हुआ शव पाया गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मादा एवं नर बाघ मे भिड़ंत हुई हो सकती है।
सुनाई दी बाघों की आवाजें
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होने 25 अगस्त 2021 की रात बाघों के बीच लड़ाई की तेज आवाजें सुनी थीं। शव के परीक्षण की कार्यवाही क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक, उपवनमंडल अधिकारी धमोखर, सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ, पशु चिकित्सक डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विनय पाण्डे तथा एनटीसीए के प्रतिनिधि सीएम खरे की उपस्थिति मे हुई। शव परीक्षण एवं आवश्यक अंग जांच हेतु एकत्रित करने के उपरांत उसे जला कर पूर्णत: नष्ट किया गया।