एक्सीडेंट से घायल युवती की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिम्मा डोंगरी मे एक्सीडेंट से घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम किशोरी पिता रंजीत बैगा 24 वर्ष ग्राम भिम्मा डोंगरी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों किशोरी का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार शहडोल अस्पताल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी, अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के होंडा शो रूम के सामने मेन रोड कस्बा पाली मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि जीतेंद्र कुमार पिता बैजनाथ प्रजापति 33 निवासी विंध्या कालोनी नौरोजाबाद किसी काम से पाली आया था। इसी दौरान लोकनाथ गुप्ता अपने एक अन्य साथी के साथ वहा पहुंच गया और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाइक से गिर कर महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निमहा के पास बाइक से गिर कर एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम मुन्नी बाई 42 ग्राम छतेनी बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई अपने लडके के साथ मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमडी 5365 मे उमरिया से अपने घर जा रही थी, तभी निमहा के पास अचानक बाइक से गिर गई। इस हादसे मे मुन्नी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत लाश परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम कुडी मे एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश कोल पिता सालिक राम 25 साल निवासी ग्राम कुडी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह कुडी स्कूल के सामन रोड के पास पहुंचा ही था तभी राजाराम कोल पिता द्वारिका कोल वहां पहुंच गया और उसका रास्ता रोक कर गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम कसेरू मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की बहादुर सिह गोंड पिता सीताराम सिंह गोंड 30 साल निवासी ग्राम कसेरू के उसी के गांव के पप्पु सिंह गोंड ने गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।