एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम इंदवार मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सिब्बू पिता सिलुआ कोल19 साल निवासी इंदवार का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सिब्बू का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार बरही अस्पताल जिला कटनी पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
फांसी पर झूली महिला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्दी मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेमा उर्फ राजकली पति सुनील कोल 19 निवासी पड़वार द्वारा कल सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित बडकी मौहार बड़ी बेल्दी मे एक महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के पति सुनील कोल की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना इंदवार पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपमर मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कु.चन्द्रकली पिता ध्यान सिंह 20 निवासी सिंहपमर ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत जैन पेट्रोल पंप के पास पाली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पिता स्व.शम्भूलाल विश्वकर्मा 27 निवासी वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला पाली के सांथ नितेश शुक्ला निवासी गिंजरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिरूहला मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि राजकुमार पिता सीताराम बैगा 21 चिरूहला के साथ उसे के गांव के अमयलाल बैगा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।