मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस हुए एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सोनू पिता मनबोधी कुशवाहा 20 साल निवासी ग्राम पोडी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सोनू का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सीएचसी मानपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत चरखी डोंगरी के पास ग्राम बल्हौड मे विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि अंजली पिता ललित कुमार गुप्ता19 एवं बब्लू पिता जमुना कोल 29 साल दोनो निवासी ग्राम बल्हौड कही जा रहे थे। जैसे ही वह चरखी डोंगरी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 4811 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि मो व्ही एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।