एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उफरी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अमोल पिता समनू कोल 30 निवासी उफरी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अमोल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ताला बेरियल के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि चन्द्रशेखर पिता राजकुमार रजक 44 निवासी अमरपुर किसी काम से उमरिया की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह ताला बेरियल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक यूपी 78 बीएन 1556 के चालक के खिलाफ धारा 279 भादवि 184 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुडी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की अनिल पिता दद्दी लाल बारी 48 साल निवासी सिगुडी मोहल्ले मे बंटू बैगा के घर के पास खड़ा था तभी सुमित बैगा, राकेश बैगा दोनो निवासी सिगुडी वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथ पिता सुखसेन महरा 22 साल निवासी ग्राम बरबसपुर के सांथ स्थानीय निवासी भीमराज गोंड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।