एक्सीडेंट मे घायल युवती की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्नाबहरा मे एक्सीडेंट से घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम दिग्गी पिता सुरेश बैगा 17 साल ग्राम शाहपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों युवती का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका जिला अस्पताल शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
चोर ने खेत से किया मोटर पंप चोरी
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढा मे खेत मे पानी सिंचाई के लिए लगाई गई मोटर पंप चोरी करने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक राजबहादुर पिता संजय श्रीवास ग्राम लोढा ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होने बताया कि उसने अपने खेत मे पानी की सिंचाई के लिए समसियल मोटर पंप लगाया था जिसकी कीमत लगभग 16000 हजार था। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली जनपद अंतर्गत हथपुरा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती गीता बाई पति धनराज चौधरी 46 साल निवासी ग्राम हथपुरा के सांथ विष्णु चौधरी एवं उर्मिला बाई चौधरी दोनों निवासी हथपुरा द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 336, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
मारपीट व धमकी देने पर मामला दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत बसोर मोहल्ला मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला पिता महेन्द्र बसोर 35 निवासी बसोर मोहल्ला मानपुर के साथ मोहल्ले के उमादत्त उर्फ गुड्डा पिता सुखलाल बसोर द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506, का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।