नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनवार मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सुभाष पिता जगधर कोल19 निवासी ग्राम धनवार का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सुभाष का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू
अस्पताल से मोबाइल व पर्स ले उड़े चोर
उमरिया। शहर के जिला चिकित्सालय मे अज्ञात चोरों ने विगत दिवस एक नग मोबाईल और पर्स चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी केशव पिता सुखनंदन पाल ने पुलिस को बताया कि जिला अस्पाल के वार्ड नम्बर 4 के बेड पर वीवो कंपनी का मोबाइल व पर्स रख कर बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब अंदर घुसने पर पता चला कि वहां रखे वीवो कंपनी का मोबाइल व पर्स गायब हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।