बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रविशंकर पिता सुखलाल 40 निवासी दफाई वार्ड नं.15 पाली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रविशंकर का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सीएचसी पाली पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बुढना मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि शोभलाल पिता स्व. गंधू रैदास 35 के साथ उसे के गांव के ज्ञानी पिता सुकरू रैदास ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक रिया पिता राजेश चौधरी 26 निवासी वार्ड क्र.20 रेल्वे स्टेशन रोड शहडोल के साथ राजू बैगा, बाबा बैगा एवं सोमू बैगा सभी निवासी ग्राम चंदनियां द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 427, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।