एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तामन्नारा मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गोपाल सिंह पिता गोपी सिंह 37 साल निवासी तामन्नारा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों गोपाल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिरकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला पर कई लोगों ने किया हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत छीरपानी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस आरती बाई पति राजेश कुमार झारिया निवासी छीरपानी के सांथ ब्रिजलाल झारिया, ओमप्रकाश झारिया, शशि, प्रभां द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की मुकुल पिता स्व.सुनील सोनी निवासी रेस्टहाऊस के पास नौरोजाबर्द द्वारा रेस्ट हाऊस के पास आम मार्ग मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।