नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेली मे एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम बेला बाई पति पप्पू बैगा 25 निवासी बेली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महिला का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिलाअस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
चोर ने खेत से किया मोटर पंप चोरी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादाकला मे एक खेत मे पानी सिंचाई के लिए लगाई गई मोटर पंप चोरी करने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बृजेन्द्र पिता दुरपाल सिंह गोड़ 35 निवासी छादाकला ने इस मामले मे नौरोजाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होने बताया कि उसने अपने खेत मे पानी की सिंचाई के लिए मोटर पंप लगाया था जिसकी कीमत लगभग 50000 हजार था। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मण्डी चौराहा के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जियाउलहक पिता शेख फकरूद्दीन 30 निवासी मुरारी कॉम्पलेक्स विंध्या कालोनी नौरोजाबाद द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये विंध्या कालोनी के सब्जी मण्डी चौराहा के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
घर मे घुस कर वृद्ध को पीटा
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम मुगवानी मे घर मे घुस कर एक वृद्ध के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनेलाल पिता दमइया कोल 66 निवासी मुगवानी अपने घर मे था इसी दौरान बद्दू कोल निवासी मुगवानी वहां आ गया और वृद्ध के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे सोनेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324, 452 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कुमुर्दू मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश पिता श्यामलाल अगरिया 29 निवासी कुमुर्दू के सांथ स्थानीय निवासी मोहनलाल अगरिया द्वारा गाली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।