उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौदा मे एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम संतोषी बाई पति बृजलाल महरा 52 साल निवासी पाली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मिहिला का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
कार की ठोकर से युवक घायल
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दुब्बार निवासी संजय पिता बेलाप्रसाद यादव 26 साल को एक कार ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक चंदिया से अपने घर वापस आ रहा था, जैसे से वह पत्ती गोदाम के पास चंदिया के समीप पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 22 सीए 3099 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
फांसी लगाकर महिला ने दी जान
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कांचोदर मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम कु.नेहा पिता शिवमंगल बैगा 18 साल निवासी कांचोदर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कुमारी नेहा रात मे अपने घर मे पंखा पर साडी का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।