बांधवभूमि, उमरिया
जन अभियान परिषद के द्वारा एकात्म अभियान के तहत प्रत्येक गांव मे ध्यान योग कराने के लिए एकात्म अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के द्वारा प्रशिक्षक भेजे गए हैं, जिनके माध्यम से चिल्हारी सेक्टर के प्रत्येक गांव मे नवांकुर संस्था बचहा के सहयोग से ध्यान योग का कार्यक्रम कराया जा रहा है । बचहा ग्राम मे व पलझा पंचायत के बरदौंहा ग्राम मे ध्यान योग कराया गया। हार्टफुलनेस संस्था से प्रशिक्षक प्रेमलाल सिन्हा एवं नवांकुर संस्था बचहा से देवेन्द्र कुमार जायसवाल सदस्य अश्वनी मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
एकात्म अभियान के तहत प्रत्येक गांव मे ध्यान योग अभियान का हो रहा संचालन
Advertisements
Advertisements