उमरिया। आज एकल अभियान अंचल उमरिया की रैली जबलपुर मे ग्राम स्वराज मंच जागरण रैली मे शामिल होने उमरिया एकल अभियान के सदस्यों के साथ रवाना की गई। आज 18 जून को सामुदायिक भवन से अंचल से बस एवं 12 संचो को वाहन द्वारा जबलपुर रवाना किए जाने हेतु रैली कोआज सुबह 10 बजे झंडी दिखाकर जनदुनिया संपादक वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता ने रवाना किया। इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष मोहन द्विवेदी, अंचल की मां श्रीमती कामता द्विवेदी, महिला प्रभारी कामना साहू, प्राथमिक शिक्षा प्रभारी हरिकृष्ण तिवारी, अतुल जैन, संदीप बाधवा उपस्थित थे।
एकल अभियान रैली को संतोष गुप्ता ने झंडी दिखाकर किया रवाना
Advertisements
Advertisements