एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाली के प्राचार्य को कमिश्नर ने किया निलंबित
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। संभागीय कमिश्नर ने नगर मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को कार्य मे लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा विगत दिनो भ्रमण के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाली मे कई अव्यवस्थायें पाई गई। शौचालय के खिडक़ी दरवाजे टूटे हुए थे वहीं परिसर मे गंदगी का आलम था। जिस पर कलेक्टर द्वारा प्राचार्य को नोटिस जारी किया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु कमिश्नर से अनुशंसा की गई। जिस पर कमिश्नर द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।