शहडोल। जिले के जयसिंहहनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमझोर में शुक्रवार सुबह एंबुलेंस १०८ की ठोकर से शेर सिंह की ३ वर्षीय पुत्री माही की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव का पंचनामा कराया और वाहन को ले जाकर थाने में खड़ा कराया है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि अमझोर की ओर से १०८ एंबुलेंस की ओर आ रही थी, इसी दौरान शेर ङ्क्षसह की बच्ची एम्बुलेंस की चपेट में आ गई, मृतिका के पिता गांव में ही कपड़े की दुकान का संचालन करते है और मूलत: शहडोल के सिंहपुर के रहने वाले है।
एंबुलेंस की ठोकर से 3 वर्षीय बालिका की मौत
Advertisements
Advertisements