ऊंचाई छुएंगे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते

शेख हसीना और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक, 7 समझौतों पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने ७ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, पिछले साल हमारे द्वारा बांग्लादेश की आजादी के ५० साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हमने पहला मैत्री दिवस भी मनाया। भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। आज, बांग्लादेश विकास में भारत का सबसे बड़ा भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार भी है। दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। हम लोगों ने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। पावर ट्रांसमिशन लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच भी बातचीत चल रही है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री इसके प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधि स्तर की बैठक के बाद बाद शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्पेस और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, जिसमें हमारी युवा पीढ़ी रूचि रखती है। इसके अलावा आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ५४ ऐसी नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। भारतीय रेलवे बांग्लादेश रेलवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ यात्री टिकट और माल ढुलाई संचालन के कम्प्यूटरीकरण के लिए आईटी जानकारी प्रदान करेगा। इस सबंधं में मंगलवार को दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
समाधान के लिए अपना सहयोग बढ़ाया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए अपना सहयोग बढ़ाया है। हम बांग्लादेश के साथ बाढ़ के संबंध में रीयल टाइम डेटा साझा करते रहे हैं और आतंकवाद पर भी चर्चा की है। यह जरूरी है कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि ५४ नदियां भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर बहती हैं और दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हैं। आज, भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के जल-बंटवारे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया है। पिछले कुछ वर्षों में हमारा आपसी सहयोग बढ़ा है। बांग्लादेशी प्रधान मंत्री हसीना और मैंने विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हमें कोविड महामारी और हाल की वैश्विक घटनाओं से सबक लेने और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।
भारत हमारा दोस्त: शेख हसीना
राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना ने कहा- भारत हमारा मित्र है। भारत आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता है, क्योंकि हमें हमेशा याद दिलाता है कि इस देश ने बांग्लादेश की आजादी के वक्त क्या योगदान दिया था। हमारे संबंध दोस्ताना हैं और हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। इस मौके पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा, मैं इस मौके पर भारत सरकार और अपने भारतीय मित्रों को आजादी का अमृत महोत्सव के सफल समापन पर बधाई देना चाहती हूं, जो भारत की आजादी के ७५वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए वर्ष भर चलने वाला उत्सव है। अमृत काल की नई सुबह में, अगले २५ वर्षों के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत, आत्मानिर्भर बनने के लिए जरूरी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी और मैंने सार्थक चर्चा का एक और दौर समाप्त किया है, जिसके परिणाम से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा। हमने करीबी दोस्ती और सहयोग की भावना से मुलाकात की।
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग 
ऊपरी सूरमा कुशियारा परियोजना, सिलहट वाया रहीमपुर के तहत बांग्लादेश द्वारा कुशियारा नदी से १५३ क्यूसेक पानी की निकासी पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप। भारत के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर, और बांग्लादेश वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद-बीसीएसआईआर के बीच वैज्ञानिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। भारत के राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल और बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। भारतीय रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों में बांग्लादेश रेलवे के कॢमयों के प्रशिक्षण के लिए रेल मंत्रालय, भारत और बांग्लादेश रेलवे के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। बांग्लादेश रेलवे के लिए आईटी समाधान में सहयोग के लिए रेल मंत्रालय, भारत और बांग्लादेश रेलवे के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और बांग्लादेश की अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *