उल्लास के साथ मनाई गई ईद

ईदगाह मे हुई नमाज, कलेक्टर-एसपी ने दी बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
नेकी, इबादत और भाईचारे का प्रतीक पावन पर्व ईद उल फितर मंगलवार को जिले भर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने शहर के ईदगाह मे नमाज अदा की। नमाज के बाद आपस मे गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। ईदगाह मे कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को त्यौहार की बधाई दी। जिले के चंदिया, नौरोजाबाद, पाली, मानपुर, अमरपुर, चिल्हारी, मेढकी सहित कई जगहों पर ईदउल फितर की नमाज अदा की गई है।
कांग्रेसजनो ने दी शुभकामनायें
ईद उल फितर पर कांग्रेस नेताओं ने ईदगाह पहुंच कर मुसलमान भाईयों को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित कीं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, निरंजन प्रताप सिंह, सरदार सतवंत सिंह, ताजेन्द्र सिंह, सोमचंद वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *