ईदगाह मे हुई नमाज, कलेक्टर-एसपी ने दी बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
नेकी, इबादत और भाईचारे का प्रतीक पावन पर्व ईद उल फितर मंगलवार को जिले भर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने शहर के ईदगाह मे नमाज अदा की। नमाज के बाद आपस मे गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। ईदगाह मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने लोगों को त्यौहार की बधाई दी। जिले के चंदिया, नौरोजाबाद, पाली, मानपुर, अमरपुर, चिल्हारी, मेढकी सहित कई जगहों पर ईदउल फितर की नमाज अदा की गई है।
मस्जिद गौसिया मे हुई इबादत
ईद उल फितर पर शहर की मस्जिद गौसिया कैंप मे ईद की नमाज हाफिज मोहम्मद हनीफ साहब ने अदा कराई। नमाज के दौरान हिन्दुस्तान मे अमन चैन की दुआ मांगी गई। समाज के प्रतिष्ठित नागरिक अफसर अली राही ने बताया कि मस्जिद मे सुबह 9:30 बजे नमाज अदा की गयी। इस मौके पर सभी नमाजियों और वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगों को शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
उल्लास के साथ मनाई गई ईद
Advertisements
Advertisements