उल्लास के लिये विकास जरूरी

उल्लास के लिये विकास जरूरी
मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये जनप्रतिनिधियों से की गौरव दिवस की चर्चा
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये त्रिस्तरीय पंचायत राज्य प्रतिनिधियों से गौरव दिवस के आयोजन संबंधी चर्चा की गई। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गौरव दिवस का उद्देश्य सेवा एवं ग्रामो की आमदनी बढ़ाना है। सरकार की मंशा है कि सभी लोगों को रोजगार मिले जिससे गांव की तस्वीर बदल सके। इसके लिए परंपरागत रूप से व्यवसाय करने वाले लोगों को कौशल प्रशिक्षण, व्यवसाय हेतु गांव मे उनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, एफपीओ गठन के माध्यम से लोगो को आय के साधन बढ़ाने के अवसर देने का प्रयास किया जायेगा।
आयोजित होंगी ये गतिविधियां
गौरव दिवस के तहत गांव मे उल्लास का वातावरण निर्मित करने के लिए खेलकूद, बुजुर्गो का सम्मान, गांव के शहीद या अन्य सम्मानीय लोगो के नाम से वार्डो, रास्तों का नामकरण, संस्कार, शिक्षा, खेलकूद की गतिविधियों का संचालन आदि किया जा सकता है। उन्होने बताया कि ग्राम विकास हेतु 14 अप्रैल के पूर्व ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम के विकास का प्लान तैयार किया जाएगा। ग्राम सभा के निर्णय के अनुसार गौरव दिवस मनाने की तिथि तय की जाएगी। वर्ष के अंत तक हर ग्राम मे ग्राम गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं का आयोजन ऑनलाईन किया जाएगा।
गांव को प्रदान करें गौरव
जीवन को आनंद एवं उल्लास के साथ जीने की कला हम सबको सीखनी चाहिए, इसके लिए ग्रामों का समुचित विकास जरूरी है। सरकार के साथ मिलकर अपने गांव को गौरव प्रदान करें। इसके लिए शासन द्वारा कार्य योजना बनाई गई है, जिसके तहत ग्राम विकास का प्लान तैयार किया जाएगा, जिसका क्रियान्वयन बजट की उपलब्धता एवं ग्राम सभा के अनुमोदन के आधार पर होगा। इसके साथ ही ग्रामवासी भी अपने गांव को गौरव प्रदान करने के लिए हमारा स्वच्छ गांव बनाने के लिए कचरे के निदान, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों के संचालन मे सहयोग, गरीब मेधावी विद्यार्थियों की सहायता, गांव की बेटियों के विवाह मे सहयोग, नशा मुक्ति ग्राम बनाने के प्रयास कर सकते है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *