बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरदना के प्रतिष्ठित नागरिक रामनिहोर उपाध्याय के निवास पर श्री मद् बालमीकि रामायण आदिकाव्य का भव्य आयोजन किया गया है। भगवत कथाओं का जीवंत प्रवचन श्री धाम वृंदावन से पधारे हुए कथा व्यासपीठाधीश श्री रामानुग्रह शास्त्री जी के मुखारविंद से हो रहा है। जिसका श्रवण करने ग्राम एवं क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। विगत दिनो जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल भी कार्यक्रम मे उपस्थित हुई। बुधवार को भारत मिलाप, अनुसुइया चरित्र तथा भक्तराज जटायु की कथा का वाचन किया गया। इस अवसर पर संतेश्वर मंदिर मे अधिवास प्रतिष्ठा का कार्य भी प्रारंभ किया गया। जिसे आचार्य रविशंकर जी और विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपादित कराया जा रहा है।
उरदना मे बह रही भगवत कथाओं की सलिला
Advertisements
Advertisements