उमरिया मे हो सारनाथ और बिलासपुर का स्टापेज

उमरिया मे हो सारनाथ और बिलासपुर का स्टापेज
जिला नागरिक मंच ने महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंप कर की मांग
बांधवभूमि, उमरिया
जिला नागरिक मंच ने रेलवे से नगर मे ट्रेनो के स्टापेज और यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की है। मंच ने शनिवार को इस आशय का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के नाम के इस ज्ञापन मे कहा गया है कि उमरिया मे पूर्व से रूकने वाली सारनाथ और बिलासपुर-रीवा ट्रेन का पुन: ठहराव किया जाय। सांथ ही यात्रियों की सुविधा के लिये प्लेटफार्मो पर कोच डिस्प्ले लगवाया जाय। इसके अलावा ओवर ब्रिज, विकटगंज की तरफ रोड, सिंगल टोला मे अंडर ब्रिज सहित पूर्व से स्वीकृत कार्यो का तत्काल क्रियान्वयन करने की मांग भी की गई है। नागरिक मंच ने साफ किया है कि उक्त मागें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी रेलवे की होगी। इस अवसर पर अधिवक्ता पुष्पराज सिंह, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, सिंधी समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दिलीप सचदेव, विमल खण्डेलवाल, सुरेश सचदेव, चंद्र प्रताप तिवारी, आशीष पाण्डेय, सत्यम त्रिपाठी, नानकराम, दीपेन्द्र तिवारी, शुभम तिवारी, खेमचंद कोटवानी, अमर खियानी, सूरज वाधवानी, सोनू गुप्ता, छगन लाल बर्मन सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। जिला नागरिक मंच इस सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए भविष्य मे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *