उमरिया मे पदस्थ रेलवे कर्मचारी सहित 2 को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं रायपुर मंडल मे कार्यरत संरक्षा कोटि के 2 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक आलोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया है। बताया गया है कि गत 8 सितम्बर, 2021 को दुर्घटना राहत चिकित्सा यान शहडोल का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था। जिसमे स्टाफ कैंपिंग कोच मे आग लगने का संदेश दिया गया था। बिलासपुर रेल मंडल के उमरिया रेलवे स्टेशन मे कार्यरत राम सिंह मीना मुख्य मंडल यातायात निरीक्षक (सीडीटीआई) स्वयं मॉक ड्रिल के दौरान आरपीडी मे मौजूद नहीं थे, फिर भी यूएमआर पर आग का संदेश मिलने पर वे तुरंत हरकत मे आये और अच्छी तरह से ड्यूटी का निर्वहन किया सांथ ही सभी आवश्यक कदम भी उठाये। जिससे संभावित दुर्घटना टाल दी गई। इसी प्रकार 31 अगस्त, 2021 को रायपुर रेल मंडल के बिल्हा रेलवे स्टेशन मे कार्यरत सूर्य प्रकाश सिंह, पॉइंटमैन प्रथम को मालगाडी के 28वें वैगन मे तिरपाल लगाने भेजा गया। तिरपाल लगाने के बाद स्टेशन लौटते समय उन्होंने देखा कि लोको से 23वें वैगन का एक्सल बॉक्स एडॉप्टर अपनी जगह से हट गया है। जिस पर उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और सभी संबंधितों को अवगत कराया। पाईंटमेन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से संभावित दुर्घटना को टालने का प्रशंसनीय कार्य किया गया। इस मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए दोनो कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम मे अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी अरुण कुमार जैन, हिमांशु जैन, सचिव साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।