उमरिया-बकेली में निकली भगवान की भव्य शोभायात्रा
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत उमरिया-बकेली में विविध धार्मिक आयोजन हुए। सरपंच लवकुश कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा के साथ भगवान की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजन का शुभारंभ स्थानीय बजरंग बली के मंदिर से हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बैंड-बाजों के साथ यात्रा ग्राम पंचायत की सभी बस्तियों का भ्रमण करने उपरांत बिरासनी मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। रास्ते भर ग्रामीणों ने शोभा यात्रा का स्वागत और पूजा-अर्चना की। भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पंचायत में भव्य राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।
अंत मे विशाल भण्डारा आयोजित हुआ, जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर
सरपंच लवकेश कुशवाहा, प्रतिष्ठित नागरिक ललन गुप्ता, रामनाथ साहू, जवाहर कुशवाहा, सचिव राघवेंद्र सिंह, राम अवतार सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।