उमरिया पहुंचे सीएम, आज डगडौआ मे कार्यक्रम

हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत, ताला मे चला बैठकों का दौर
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ताला बांधवगढ़ मे कोरोना के स्थिति की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रवास के पहले दिन सीएम ने विभिन्न विभागों की बैठकें ले कर शासकीय योजनाओं का हाल जाना। बैठक मे अजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित संभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले भोपाल से उमरिया पहुंचने पर हवाई पट्टी मे उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जहां से वे ताला बांधवगढ़ पहुंचे थे।
ये रहे उपस्थित
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वायुयान द्वारा भोपाल से चलकर अपरान्ह 4 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुचे। जहां विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी जनार्दन, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम नीरज खरे, तहसीलदार दिलीप सिंह, दिलीप पाण्डेय, मनीष सिंह, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीएम श्री चौहान ने हेलीकाप्टर द्वारा उमरिया से गुरूवाही के लिए प्रस्थान किया।
वनों से रोजगार का सृजन
वन विभाग की समीक्षा बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके एजेंडे के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया वन, पर्यटन से रोजगार, वन्य जीवों का प्रबंधन और वनाधिकार पट्टों का वितरण बैठक मे चर्चा और विचार के केंद्र बिंदु होंगे।
आज के कार्यक्रम
जिला प्रवास के दूसरे दिन आज 25 नवंबर को अपरान्ह 12 बजे जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम डगडौआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे जन जातीय गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह और पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान वन अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 800 हितग्राहियों को वनाधिकार प्रमाण पत्र, संभाग के 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान सहित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।
करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
ग्राम डगडौआ मे आयोजित जन जातीय गौरव सम्मान कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 करोड 15 लाख की लागत वाले 10 कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेगे। जिनमे मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताला मे गौशाला निर्माण, बांधगवढ विधानसभा क्षेत्र मे करकेली विकासखण्ड के ग्राम निपनिया, परसेल, मुण्डा, माली, ठूठा कुदरी, बिरहुलिया तथा डगडौआ मे गौशाला, नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा निकाय निधि मद से विभिन्न वार्डो में एक करोड 11 लाख रूपये की लागत वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण, जिला चिकित्सालय उमरिया मे 100 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय को 200 बिस्तर मे उन्नयन कार्य, नगर पालिका उमरिया मे प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से 69 लाख 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित नवीन चिल्ड्रन पार्क आदि कई निर्माण कार्य शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *