उमरिया जिले के मजदूर की यूपी मे मौत

जहरीले पदार्थ के सेवन से दो युवकों की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों मे जहरीले पदार्थ के सेवन से कल उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया है कि ग्राम मझौली मे नबल सिंह पिता जयकरण 40 वर्ष ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी थाना अंतर्गत ग्राम खलोंद मे विनोद पिता राम प्रसाद 30 साल द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों मामलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

नाबालिक बच्ची का अपहरण
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र वार्ड क्र.2 मुंडीखोली निवासी एक नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह किशोरी 22 मई से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोलू पिता छोटू उर्फ रमेश कोल निवासी बरा दफाई नौरोजाबाद द्वारा इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे गोलू कोल के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरनताल मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों रूपये नगदी पार कर दिया है। बताया गया है कि नंदू रैदास पिता गयादीन रैदास 54 साल निवासी किरनताल रोज की तरह कल भी खेत गया था। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखा करीब सत्तर हजार रूपये नगदी ले कर चंपत हो गये। नंदू जब वापस पहुंचा तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। नंदू रैदास की शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।

बाईक की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादाकला निवासी युगेश सिंह पिता रामसिया सिंह गोंड़ 22 साल को एक मोटर साइकिल ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक पोडी तिराहा के आगे डिंडौरी रोड के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक डीएल 25 एन 0279 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

मारपीट पर मामला दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मुण्डा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक निर्मला पिता कमलेश बैगा 30 साल निवासी ग्राम मुण्डा के सांथ स्थानीय निवासी खेल्लू बैगा पिता ददन बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

उमरिया जिले के मजदूर की यूपी मे मौत
उमरिया। जिले के एक मजदूर की उत्तरप्रदेश के महोबा मे मौत हो गई। मृतक का नाम रामसगुन पुत्र उदयभान 30 निवासी ग्राम पलझा थाना इंदवार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक रामसगुन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मे मजदूरी करता था। गत दिवस निर्माणाधीन पुल पर गार्डर चढ़ाने का काम चल रहा था, इसी दौरान एक गार्डर मशीन से फिसल कर उस पर गिर गया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मजदूर को चरखारी सीएचसी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। साथी मजदूरों का कहना है कि यह घटना मशीन चालक की लापरवाही से हुई है। मृतक के परिजनो ने इस मामले की जांच की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *