उमरिया जिले की प्रशासनिक गतिविधियां: कलेक्टर ने जनसुनवाई मे लोगों की सुनी समस्यायें

कलेक्टर ने जनसुनवाई मे लोगों की सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियो के साथ जिले भर से आये लोगो की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जिन समस्याओ का तुरंत निराकरण संभव नही था उनके निराकरण के संबंध मे कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियो को समय सीमा निश्चित कर निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई मे विद्युत, राजस्व, पेंशन, रास्ता दिलाने आदि से सबंधित शिकायतें प्रमुखता से आई। जनसुनवाई में 80 आवेदकों की सुनवाई की गई। ग्राम बांसा से आये लोगों ने बिजली की तीन फेस लाईन शुरू करानें, सेवा निवृत्त शिक्षक शिवराज सिंह ने पेंशन प्रकरण का निराकरण कराने, मानपुर से आये मजनू चौधरी ने आवागमन के लिए रास्ता दिलाने, ग्राम दुब्बार से आये मुन्नी बाई बैगा ने भू अधिकार पत्र दिलाने, संतोष ंिसह ठेकेदार द्वारा जिला चिकित्सालय में आईसीयू के जीर्णोद्धार कार्य की राशि का भुगतान दिलाने, सत्यभान सिंह बिरहुलिया ने संबल योजना की राशि का भुगतान करानें, गोपाल नामदेव उमरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त दिलाने, राम कृपाल जायसवाल एवं बाबादीन सेन ग्राम बम्हनगवां मानपुर ने समिति प्रबंधक भरेवा विनोद मिश्रा द्वारा ली गई राशि वापस दिलाने संबंधी आवेदन किया गया।

रोजगार मेले मे चयनित युवाओ को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण आज
उमरिया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले मे चयनित युवाओ को विभिन्न कपंनियों मे नियुक्ति के पश्चात नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री जी के द्वारा भोपाल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से युवाओ को मार्गदर्शन दिया जाएगा।

लोगों को जागरूक करने निकाली ऑटो रैली
उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी केके पांडेय ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी आटो चालको को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई। तत्पश्चात आटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह ने बताया कि हर वर्ष जनवरी माह मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाएगी। सडक हादसे रोकने के उपाय बताए जायेगे।

जिले मे 81 हजार 292 मीट्रिक टन की गई धान की खरीदी
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 मे 16 जनवरी तक 16 हजार 85 किसानो से 81 हजार 292 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। जिसमें से 79756 मीट्रिक टन धान का परिवहन कर दिया गया है। 113 करोड 54 लाख रूपये का भुगतान किसानो के खाते मे किया जा चुका है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *