उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता समय सीमा की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने समय सीमा के पत्रों, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निराकरण समाधानपूर्वक तथा समय सीमा मे सुनिश्चित किया जाए। प्रथम स्तर पर ही इनका निराकरण हो, कोई भी शिकायत अन अटेण्डेंट नही रहे।
आधार सीडिंग मे लगे कर्मचारियों से अन्य कोई कार्य न करवायें
कलेक्टर ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया हैं कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत जिले मे हितग्राहियों के आधार सीडिंग कार्य मे लगे ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार, सहायक, पटवारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, उचित मूल्यि दुकानो के विक्रेता से अन्य कोई भी विभागीय कार्य नहीं कराया जाय। बताया गया है कि विगत दिनो भ्रमण के दौरान कलेक्टर के संज्ञान मे यह बात सामने आई थी कि ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक आधार सीडिंग के अति महत्वपपूर्ण कार्य की बजाय प्रधानमंत्री आवास, किसान ऋ ण आदि मे लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए संबंधित कर्मचारियों को आधार सीडिंग कार्य सवोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेमु निर्देशित किया गया है।
उमरिया:समय सीमा मे हो शिकायतों का निराकरण:कलेक्टर
Advertisements
Advertisements