आजाक मंत्री मीना सिंह ने किया नवीन आईटीआई एवं महाविद्यालय का लोकार्पण
उमरिया। शिक्षा से नसिर्फ विकास के द्वार खुलते हैं बल्कि यह व्यक्ति का मानसिक और सामाजिक विकास भी करती है। शिक्षित नागरिकों को रोजगार के नये अवसर मिलते हैं, जिनसे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता मे लिया है। हमारी मंशा है कि हर बच्चा स्कूल जाय और अपनी शिक्षा पूरी करें। इसी उद्देश्य से स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन, शाला से पहुंचने हेतु सायकल, निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति, छात्रावासों मे रहने की सुविधा, बेटियों के उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था तथा उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने सहित विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही हैं। उक्त आशय के उद्गार शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल जिले के मानपुर मे 6.5 करोड रूपये की लागत से निर्मित नवीन महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
घर मे समीप उच्च शिक्षा की सुविधा
मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे हुए लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल, संस्था के प्राचार्य सीबी सोधिया, महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य रानी सिंह, डा. सतेंद्र पुरी, मोहन सिंह चडार, राजेंद्र सिंह, हरीश विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि अब इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए भटकना नही पडेगा, उन्हे अपने ही घर के समीप यह सुविधा प्राप्त होगी।
आईटीआई से मिलेगी रोजगारोन्मुखी शिक्षा
इससे पूर्व आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा जनपद पंचायत मे दुलहरा रोड स्थित 10 करोड रूपये की लागत से बनाये गये आईटीआई भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास एवं नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया की जो शुरूआत की है उसी के तहत प्रदेश के हर जिले मे रोजागारोन्मुखी शिक्षा को बढावा दिया जा रहा है। आईटीआई भवन का लोकार्पण उसी दिशा मे किया गया प्रयास है। अब मानपुर एवं उसके आस पास के ग्रामों के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा के लिए अन्य जिलों पर निर्भर नही रहने पडेगा और वे अपने ही जिले मे ही रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के अलावा कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ महेश अवस्थी, संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण रीवा भवानी सिंह, संस्था के प्राचार्य अक्षत शर्मा भी उपस्थित थे।
सर्वसुविधायुक्त है भवन
आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मानपुर मे बनवाया गया आईटीआई भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। जिसमे 60 सीटर बालक छात्रावास एवं 60 सीटर बालिका छात्रावास भवन तथा यहां के स्टाफ के लिए आवासीय भवन उपलब्ध हैं। आईटीआई में इलेक्ट्रिीशियन फि टर, वेल्डर, कोपा, ड्राप्स मैन, मैकेनिकल, मशीनीस्ट की कक्षाएं संचालित होगी। वर्तमान में इलेक्ट्रिीशियन ट्रेड के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। उन्होने कहा कि जनता के स्नेह से कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है । शिक्षा के क्षेत्र में मानपुर ब्लाक अब पीछे नही रहेगा।
हर वर्ग के विकास का लक्ष्य
कार्यक्रम मे मंत्री सुश्री मीना सिंह न कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा है। इसी को पूरा करने किसानो के लिए किसान क्रेडिट योजना, खाद एवं बीज हेतु ब्याज मुक्त ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार तीन आसान किस्तों मे किसानो के खाते मे 6 हजार रूपये की राशि भेज रही है। अब प्रदेश सरकार ने किसानो को चार हजार रूपये और देने का निर्णय लिया है। लोकार्पण के उपरांत मंत्री द्वारा नवीन कालेज भवन के क्लासरूम, लैब, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब आदि का निरीक्षण किया गया।
हितग्राही हुए लाभान्वित
इस दौरान मंत्री सुश्री सिंह ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम मे अतिथियों ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लक्ष्मी सोनी माता नेहा सोनी, मिताली माता रिंकी को प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह सात हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र पाये लोगों को वनाधिकार पत्र का वितरण किया गया।
कन्यापूजन कर किया शुभारंभ
लोकार्पण समारोह को दिलीप पाण्डेय एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं अतिथियों द्वारा कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर हरीश विश्वकर्मा, धनुषधारी सिंह, प्रदीप सोनी, छोटे सिंह सहित जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मंत्री सुश्री मीना सिंह के भ्रमण कार्यक्रम मे आंशिक संशोधन
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह 7 अक्टूबर 2020 को अनूपपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगी। अत: पूर्व मे जारी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हंै। मंत्री सुश्री मीना सिंह 8 अक्टूबर प्रात: 10.30 बजे उमरिया से बकेली के लिए प्रस्थान करेंगी तथा मध्यान्ह 12 बजे सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगी। इसके पश्चात अपरान्ह 2 बजे ग्राम बचहा मे हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। तत्पश्चात अपरान्ह 4 बजे बचहा से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी।