उमरिया। शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे आगामी 1 अक्टूबर 2010 से ऑनलाईन क्लासेस संचालित की जायेंगी। इस संबंध मे प्राचार्य सीबी सोदिया द्वारा समस्त प्राध्यापकगणो की बैठक लेकर तैयारी की समीक्षा की गई। प्राचार्य ने प्राध्यापकों से ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने हेतु संकायवार और कक्षावार समय सारिणी बनाने हेतु निर्देशित किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया है कि ऑनलाईन क्लासेस 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक संचालित की जायेेंगी। इसके लिये समस्त विद्यर्थियों को संकायवार और कक्षावार ऑनलाईन प्लेटफार्म व्हाट्सअप, गूगल मीट, जूम, ई-मेल से जोड़ा जायेगा। इस दौरान वर्चुअल एप, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट, वेबेक्स पाठशाला आदि भी होंगी। समयसारिणी के अनुसार प्रत्येक कक्षाओं मे कम से कम 45 मिनट का एक विषय तथा एक दिवस मे न्यूनतम 2 विषयों की कक्षायेंं संचालित की जायेंगी। समस्त विद्यार्थियों से संबंधित विषय के प्राध्यापकों से संपर्क कर समूह से जुडऩे व वेेबसाइट द्वारा अध्ययन-अध्यापन का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
उमरिया:महाविद्यालय मे संचालित होंगी ऑनलाईन कक्षायें
Advertisements
Advertisements