उमरिया:पहले दिन पहुंचे 171 सैलानी

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे शुरू हुआ पर्यटन, एफडी ने दिखाई हरी झण्डी
उमरिया। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे कल 1 अक्टूबर से पर्यटन शुरू हो गया। क्षेत्र संचालक विंसेन्ट रहीम ने हरी झण्डी दिखा कर सैलानियों के वाहनो को पार्क मे प्रवेश कराया। इस मौके पर पर्यटकों मे उद्यान भ्रमण को लेकर खासा उत्साह दिखा। वे यहां की हरियाली और दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार को लेकर काफी उत्सुक थे। इसके अलावा पर्यटन से जुड़े गार्ड, जिप्सी और रिसोर्ट संचालकों, गाईड्स तथा अन्य लोगों के चेहरों पर भी प्रसन्नता का भाव था। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण बीते साल पर्यटन बंद रहने का असर उन सभी पर पड़ा है, जो पीढ़ीगत इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर पर सहायक संचालक अनिल शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक तिवारी एवं परिक्षेत्राधिकारी ताला सहित बड़ी संख्या मे विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और पर्यटक मौजूद थे।
2 विदेशियों ने भी दी आमद
नये सत्र के पहले दिन कुल 38 वाहनो ने पार्क मे प्रवेश किया, जिनमे 36 भारतीय तथा 2 विदेशी शामिल हैं। वहीं 2 विदेशियों और 169 स्वदेशियों सहित सैलानियों की कुल संख्या 171 रही। इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण फिलहाल विदेशी पर्यटक बांधवगढ़ नहीं आ सकेंगे, परंतु पहले ही दिन 2 विदेशी सैलानियों का आना देश-विदेश के लोगों के उद्यान के प्रति आकर्षण को प्रदर्शित करता है।
आधे से भी कम रही जिप्सियों की संख्या
पर्यटन सत्र के पहले दिन मात्र 38 जिप्सियों ने पार्क मे प्रवेश किया। जो कि तय संख्या का आधे से भी कम है। प्रबंधन के मुताबिक टाइगर रिजर्व मे सुबह और शाम मिला कर एक दिन मे कुल 147 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है। इसमे ऑन लाइन बुकिंग वाली जिप्सियां 131 होती हैं जबकि एफ डी कोटा की जिप्सियों की संख्या 16 है। बांधवगढ़ मे पर्यटन के लिए तीन जोन बनाए गए हैं जिनमे खितौली, मगधी और ताला शामिल है। खितौली जोन में सुबह 21 शाम 20, मगधी जोन मे सुबह 26, शाम 25 और ताला जोन मे सुबह 28 शाम को 27 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा बफ र मे भी पर्यटन शुरू है, जिसमें धमोखर, जोहिला और पनपथा जोन बनाये गये हैं। धमोखर मे सुबह 14 शाम को 14, जोहिला मे सुबह 14, शाम को 14, पनपथा मे सुबह और शाम 14-14 जिप्सियां प्रवेश करती हैं।
सुअर का शिकार करते दो धराये
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर रेंज मे बिजली का तार बिछा कर जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप मे दो लोगों को हिरासत मे लिया गया है। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा ददरौड़ी बीट मे शिकार हेतु करेंट का तार बिछाया गया था। जिसकी सूचना पर पार्क के अधिकारियों द्वारा उन्हे गिरफ़्तार कर वन्यप्राणी संरक्षणअधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *