पुलिस ने सेप्टिक टैंक से बरामद किया शव, आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करही मे पत्नी की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टेंक मे फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप बैगा 22 निवासी ग्राम करही ने पूनम बैगा 17 निवासी ग्राम सेहरा के सांथ महज डेढ़ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन पूर्व अचानक पूनम गायब हो गई। जिसके बाद आरोपी ने न केवल पत्नि के गुम होने की सूचना अपने परिजनो को दी बल्कि वह यहां-वहां उसे तलाशने का नाटक भी करता रहा। इसी दौरान एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक से आ रही भयंकर बदबू ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। जब दुर्गन्ध की पड़ताल की गई तो वहां एक महिला की लाश दिखाई दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे निकलवा कर जांच शुरू की। घटना स्थल से मिले साक्ष्य और पूछतांछ के बाद पता चला कि आरोपी प्रदीप बैगा ने ही अपनी पत्नि पूनम की हत्या कर उसका शव टैंक मे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
उमरिया:पत्नी को मार कर तलाशने का नाटक करता रहा हत्यारा
Advertisements
Advertisements