जिलेवासियों के लिये राहत की खबर, अब 83 बचे एक्टिव मरीज
उमरिया। कोरोना संक्रमण को लेकर जिलेवासियों के लिये बीते दो दिन राहत भरे रहे हैं। इस दौरान जहां 53 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौटे हैं वहीं नये पॉजिटिव केस भी अपेक्षाकृत कम आये हैं। जिसकी वजह से एक्टिव केस घट कर मात्र 83 रह गये हैं। कल जिले मे कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये। जबकि 15 अक्टूबर को 34 एवं कल 16 अक्टूबर को 19 कोरोना पाजीटिव स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। कोरोना के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह ने बताया है कि विगत 23 मार्च से अब तक 18 हजार 595 कोरोना सेंपल लिए गए हैं। जिनमे से 824 लोग पाजीटिव पाए गये। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 744 है।