कल सामने आये 3 नये मरीज, 17 को किया गया डिस्चाज
उमरिया। जिले मे कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इस तरह महामारी से मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह ने बताया कि नौरोजाबाद मुंडी खोली निवासी 53 वर्षीय महिला पिछले कई दिनो से डबल निमोनिया की चपेट मे थी। गत शनिवार को महिला का शहडोल स्थित अस्पताल मे इलाज भी कराया गया था। जिसे मंगलवार की रात 9.30 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इलाज से पहले मृतका का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कल 14 अक्टूबर शाम 7 बजे तक जिले मे 3 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। जिन्हे मिलाकर कुल मामलों की संख्या 819 हो गई है। इसी दौरान बीमारी से स्वस्थ्य हुए 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 691 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वर्तमान मे एक्टिव केस 116 बताये गये हैं।
उमरिया:जिले मे कोरोना से 12वीं मौत
Advertisements
Advertisements