उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बांधवगढ टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हाथियों के झुण्ड के विचरण पर लगातार नजर बनाये रखे तथा सुरक्षात्मक उपाय करते रहे, जिससे जन हानि को रोका जा सके। उन्होने कहा कि हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में आम जन को बचाव के उपायो से भी जागरूक किया जाए। समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग ंिसंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने बैठक में मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, कृषि विभाग से संबंधित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित पत्रों का जवाब शीघ्र देने के निर्देश दिए।
उमरिया:जंगली हाथियों पर रखें नजर: कलेक्टर
Advertisements
Advertisements