लोकायुक्त रीवा ने की कार्यवाही, बिल पास कराने के लिये मांगे थे 10 हजार
उमरिया। लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के सहायक संचालक उद्यानिकी को उनके सरकारी आवास पर दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक उद्यानिकी राम अभिलाष साकेत पिता दशरथ प्रसाद साकेत 49 निवासी ग्राम मझियार थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा ने अपने ही विभाग के ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी मस्तराम सिंह पिता श्री ग्वागल सिंह से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत मस्तराम सिंह ने लोकायुक्त को की थी। जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक डोमन सिंह मरावी के नेतृत्व मे आई टीम द्वारा औचक कार्रवाई की गई।
यह है मामला
कार्यवाही संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी मस्तराम सिंह ने वर्ष 2019 मे कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन कराया था। जिसमे 1 लाख 84 हजार 800 रूपये का व्यय हुआ था। उस आयोजन के बिल गत 23 नवंबर 2019 एवं 16 जून 2020 को कार्यालय मे जमा किये गये थे। जिन्हे स्वीकृत करने के लिए सहायक संचालक राम अभिलाष साकेत ने 10 प्रतिशत की शर्त रखी थी। इस मामले की शिकायत के बाद फरियादी मस्तराम दस हजार रूपये लेकर सहायक संचालक के घर पहुंचे तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया।