उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा की जानकारी जनजन तक पहुंचाने तथा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, होटलों, रेस्टोरेंट आदि में मास्क लगाये जाने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना से बचाव हेतु मास्क सुरक्षा कवच है । इसे सभी को अपनी आदत मे शामिल कर लेना चाहिए, लोग जब भी घर से निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें। ऐसा करके न सिर्फ हम अपनी सुरक्षा कर सकेंगे बल्कि अपने मित्र, परिवारजनों, सहकर्मियों तथा समाज का सहयोंग भी करेंगे। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने नागरिकों से कहा है कि थोड़ी सी लापरवाही भी मंहगी पड़ सकती है, अत: हमेशा सावधानी रखें।