एसपी वीके शाहवाल के निर्देश पर धरपकड जारी़, बाईक भी जब्त
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। मानपुर जनपद क्षेत्र मे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के निर्र्देश पर शुरू किये गये अभियान के तहत इंदवार पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यवाही की गई है। इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बसेहा मे आलेख पिता सुरेश वसदेवा 20 एवं सतीष पिता संतोष बसदेवा 20 को 60 लीटर कच्ची दारू के सांथ पकड़ा गया है। बताया गया है कि आरोपीगण दो बोरों के अंदर 15-15 लीटर की चार प्लास्टिक कुप्पियां बिना नंबर की स्पलेण्डर मोटर साईकिल पर रख कर ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब के सांथ स्पलेंडर बाईक भी बरामद की है। जिनका कुल मूल्य 86 हजार रूपये है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार सुन्द्रेश सिंह, सउनि शाहजाद सिंह, प्रधान आरक्षक प्रभाकर पटेल, लालमणी पटेल, विष्णुदत्त शुक्ला, आर रावेन्द्र मौर्य, आशीष तिवारी, छविलाल, सुरेश मार्को, सुरेन्द्र शुक्ला, अभिलाष शर्मा, अजय त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
betlav 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=strowbery.Fixed-Dogma-AVGL130-Vomit-Enema-Ecstasyrar