उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के नैगमा टोला स्थित उमरार नदी के पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई है। मृतक की पहचान धनपुरी निवासी विजय रजक 55 वर्ष के रूप मे हुई है। बताया गया है कि मृतक रोजाना शराब पीने नैगमा टोला आया करता था। कल सुबह उसका शव नदी मे पाया गया। मामले की सूचना पर कार्यवाही के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।