उमरार के तीन घाटों पर चला सफाई अभियान

उमरार के तीन घाटों पर चला सफाई अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की विशेष पहल पर जारी उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान को दिनो दिन व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। अभियान के 14वे दिन शुक्रवार को नदी के खलेसर, ज्वालामुखी एवं उजनियां घाट मे श्रमदान किया गया। खलेसर घाट मे कलेक्टर एवं सिंधी कालोनी के राजा श्री गणेश गु्रप, ज्वालामुखी घाट मे ज्वाला सेवा संस्था एवं उजनिया घाट मे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंंकर शर्मा, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, कीर्ति कुमार सोनी, राहुल अग्निहोत्री, ऋषि रिछारिया, अखिलेश त्रिपाठी, शहीद मंसूरी, सुमित हरवानी, सुनील ज्ञानचंदवानी, दर्शन राजपूत, दीपेश, दिव्यांश राजपूत, राहुल अखरानी, तरूण हेमनानी, विनीत बजाज, हीरा सिंह, गोपाल तिवारी, बाबूलाल भिवानियां, कमल प्रसाद बैगा, प्रेमलाल , पंकज, राजसेन, माधव दत्त, सुशील नामदेव, सहर्ष अग्रवाल, मिठाईलाल नामदेव, नेहरू युवा केंद्र से आदित्य सिंह एवं श्याम लाल ने श्रमदान किया।

युवा संवाद का आयोजन 1 अप्रेल से
बांधवभूमि, उमरिया
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश भर मे अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सामुदायिक संगठनों की भागीदारी से हर जिले मे युवा संवाद का आयोजन 1 अप्रैल से 31 मई तक किया जाना है। सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को साकार करते हुए जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम मे इस बार समुदाय केंद्रित संगठनों का सहयोग लिए जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके। युवा संवाद मे अमृत काल के पंच प्रण से जुड़े विषयों पर संवाद किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि युवा संवाद मे भागीदार बनने के लिए इच्छुक सामुदायिक संगठन नेहरू युवा केंद्र कार्यालय मे 13 मार्च तक संपर्क पंजीयन फार्म जमा कर सकते हैं।

गेहूं उपार्जन के लिये 13431 किसानों ने कराया पंजीयन
बांधवभूमि, उमरिया
रबी सीजन मे समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु अभी तक जिले 13 हजार 431 किसानो द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि शासन द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि बढ़ा कर 5 मार्च 2023 कर दी गई है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिये जिले में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन के लिये कुल 35 गेहू पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिनमे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति एवं सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित उमरिया, अमडी, भरौला, चंदिया, कौडिया-22, अखडार, नरवार-25, पथरहटा (कोयलारी-2), बिलासपुर, निगहरी, करकेली, छादाखुर्द, कंचनपुर (घुलघुली), ददरौडी, कछराटोला, गढपुरी, मानपुर, बल्हौड़, नौगंवा, पनपथा, उमरिया बकेली, कठार, सिगुडी, इंदवार, पडखुरी, भरेवा, चिल्हारी, कोटरी, अमरपुर, पडवार, सलैया, डोडका, घुनघुटी, चौरी एवं मालाचुआ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले मे 3 मार्च 2023 तक गेहूं के 13431, चना के 1540, मसूर के 275 एवं सरसों के 885 पंजीयन किये गये हैं। श्री परिहार ने शेष किसानो से आगामी 5 मार्च 2023 पंजीयन कराने की अपील की है। उक्त पंजीयन एमपी ऑन लाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, किसान एप या जिले मे संचालित धान पंजीयन केन्द्रों पर कराया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *