उमरिया। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा ग्राम पंचायत के उप सरपंच, जनपद, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलिन के संबंध मे मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम की धारा तथा मप्र पंचायत उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन मे उपाबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन किए जानें के निर्देश है। उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलित हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत करकेली मे प्रथम चरण के लिए सम्मिलन 24 जुलाई को, द्वितीय चरण मे जनपद पंचायत मानपुर के लिए सम्मिलन 25 जुलाई और तृतीय चरण मे जनपद पंचायत पाली के लिए सम्मिलन 26 जुलाई 2022 को होगा। इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत करकेली के लिए सम्मिलन प्रथम चरण मे 27 जुलाई को, जनपद पंचायत मानपुर का सम्मिलन द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई 2022 को होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा। इस हेतु कलेक्टर सभागार मे कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसरों को मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे सक्षम प्राधिकारियों की नियुक्ति, उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन, सम्मिलन, नाम निर्देशन पत्र, सम्मिलन हेतु पीठासीन अधिकारी, निर्वाचन हेतु मतदान, मतपेटी तैयार करने, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचन आदि के बारें मे विस्तार से जानकारी दी गई।
उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
Advertisements
Advertisements