उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन एवं भण्डारण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन करने के निर्देश दिए तथा बारदाने की उपलब्धता के संबंध मे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता की ही धान उपार्जित की जाए। उन्होने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों के बाद वर्षा की संभावना बताई गई है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित धान का परिवहन कर लिया जाए। उर्पाजन केन्द्र पर जो धान रह जाए उसे वर्षा से बचाने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियो को धान उपार्जन कार्य की नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। गत दिवस डा.वाईपी तिवारी द्वारा उपार्जन केन्द्र पथरहटा तथा सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा उपार्जन केन्द्र नरवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Advertisements
Advertisements

6 thoughts on “उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन एवं भण्डारण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

  1. Wow, this paragraph is nice, my younger sister is analyzing such things, thus I am going to tell her. Cherianne Finley Izak Krystalle Micah Ardme

  2. Hello there. I found your website by means of Google while searching for a related matter, your site got here up. It appears to be great. I have bookmarked it in my google bookmarks to come back then. Delores Tris Ellerd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *