उपार्जन धान का हो परिवहन

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे नोडल अधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किया जाय। केन्द्रों मे धान की जो खरीदी हो रही है, उसे संबंधित सर्वेयर खरीदी के पूर्व निरीक्षण कर सर्वेयर एप्प में लोड करें। उपार्जन केन्द्रों मे उपार्जित की गई धान का समय पर परिवहन सुनिश्चित किया जाय। परिवहन सभी उपार्जन केन्द्रों मे होना चाहिए। उन्होने कहा कि बैंक खाते से आधार लिंक नही होने के कारण स्लॉट बुकिंग मे समस्या आ रही है। सभी शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक तथा अन्य वाणिज्यिक बैंक किसानों के खाते आधार से लिंक करना सुनिश्चित करें। जिन किसानों द्वारा उपार्जन मे पंजीयन कराया गया है, लेकिन स्लाट बुकिंग नही कराया गया है। उन्हे स्लॉट बुकिंग कराने हेतु अवगत कराना उपार्जन केन्द्र प्रभारी का दायित्व है। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित रहे। बैठक मे महाप्रबंधक सहकारी बैंक ने बताया कि सहकारी बैंक द्वारा संचालित सभी समितियों के कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

राशन दुकाने नियमित संचालित नही होने पर काटें विक्रेता का वेतन: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देश दिये हैं कि नियमित राशन दुकान न खोलने वाले दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस देकर उनके वेतन से कटौती की कार्यवाही की जाय। समीक्षा बैठक मे उन्होने कहा उचित मूल्य की दुकानों से सभी पात्रताधारी परिवारों को अनाज प्राप्त हो, किसी भी हितग्राही को वापस नही लौटना पड़े, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। संचालकों को रविवार अवकाश को छोड़कर शेष दिन दुकान नियत समय पर खोलने के निर्देश दिये जांय। जिन विक्रेताओं के पास एक से अधिक दुकाने है उनको दुकान मे बैठने के लिए नियत कर सार्वजनिक जगह मे प्रदर्शित किया जाय। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि कई स्थानों पर दुकानें नियत समय एवं दिनों मे नही खुलने की शिकायतें मिल रही है। उन्होने पात्रताधारी परिवारों तथा वन राशन तथा वन नेशन कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों के ईकेवाइसी कराने के भी निर्देश दिये।

उपार्जन केन्द्रों मे तौल से दो किलो ऊपर ली जा रही धान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के परासी, बरबसपुर आदि गावों के कई किसानो से उपार्जन केन्द्रों मे तौल से 2 किलो ज्यादा धान लिये जाने की शिकायत की है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा 40 किलो की भर्ती वाली बोरियों मे सूखता आदि की एक किलो अतिरिक्त धान लेने के निर्देश दिये गये हैं, परंतु केन्द्रों मे 41 की बजाय 42 किलो धान किसानो से ली जा रही है। इसके अलावा प्रति बोरी 8 रूपये हम्माली और सिलाई भी वसूली जा रही है। किसानो ने कलेक्टर से इस संबंध मे उचित कार्यवाही की मांग की है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *